पाकुड़ : शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपुर कब्रिस्तान के निकट हथियारों के साथ धराया आतंकी इब्राहिम के खिलाफ बर्धमान बम विस्फोट मामले में वारंट जारी किया गया है. आगामी मंगलवार को एनआइए के अधिकारी वारंट लेकर पाकुड़ पहुंचने वाले है.
आज पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल की सीआइडी आयेगी पाकुड़
धराये आतंकी इब्राहिम से पूछताछ को लेकर आगामी 21 अप्रैल को पश्चिम बंगाल से सीआइडी की टीम आयेगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोलकाता से पाकुड़ के लिए सीआइडी की टीम रवाना हो गयी है.
पुलिस सरगरमी से तलाश रही अब्दुल रहीम को
जिले की पुलिस क हाथ धराया इब्राहिम शेख को मालदा से पाकुड़ भेजने वाले समशेरगंज थाना क्षेत्र के अब्दुल रहीम की पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है.
एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि रिमांड पर लिये गये इब्राहिम से अब्दुल रहीम के बारे में भी पूछताछ की जायेगी. उन्होंने बताया कि अब्दूल रहीम की तलाशी में जिले की पुलिस जुटी हुई है और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद एसपी से भी संपर्क किया गया है.