Advertisement
ध्वस्त होंगे नक्सलियों के अड्डे
पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के खांडोकाटा, सियालपहाडी, सिंगदेहरी आदि नक्सल प्रभावित गांवों में पाकुड एसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में लॉगरेंज पेट्रोलिंग की गयी. सोमवार को की गयी पेट्रोलिंग में दुमका एसपी अनूप टी मैथ्यू, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल के अलावे पाकुड़ दुमका एवं गोड्डा की पुलिस, जगुआर, एसएसबी एवं आइआरबी के […]
पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के खांडोकाटा, सियालपहाडी, सिंगदेहरी आदि नक्सल प्रभावित गांवों में पाकुड एसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में लॉगरेंज पेट्रोलिंग की गयी. सोमवार को की गयी पेट्रोलिंग में दुमका एसपी अनूप टी मैथ्यू, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल के अलावे पाकुड़ दुमका एवं गोड्डा की पुलिस, जगुआर, एसएसबी एवं आइआरबी के जवान भी शामिल थे.
एसपी श्री बिरथरे ने बताया कि एलआरपी क दौरान नक्सलियों के आवागमन एवं उनके ठहरने के स्थानों को भी चिह्न्ति किया गया है. एसपी ने बताया कि नक्सल के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जायेगा और शीघ्र इसके परिणाम भी देखने को मिलेगे. उन्होंने कहा कि जिले में नक्सलियों को पनपने नहीं दिया जायेगा.
दुमका व पाकुड़ एसपी ने घंटों की मंत्रणा
नक्सलियों पर नकेल कसने तथा उन्हें खदेड़ने को लेकर सोमवार को अमड़ापाड़ा थाने में पाकुड़ एवं दुमका के एसपी ने घंटों मंत्रणा की. दोनों अधिकारियों ने नक्सलियों के खिलाफ चलने वाले अभियान को लेकर भी विचार विमर्श किया. एसपी ने दूरभाष पर बताया कि नक्सलियों के आवागमन के रास्ते एवं उनके अड्डों को चिह्न्ति किया गया है और उनके ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए संयुक्त रूप से गोड्डा, पाकुड़ एवं दुमका की पुलिस अभियान भी चलायेगी. पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में खलल डालने की नक्सलियों की संस्कृति पर पाकुड़ जिले में नकेल लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement