पाकुड़ : बीते पांच दिनों से बंद पचुवारा सेंट्रल एवं नॉर्थ कोल ब्लॉक को चालू करने की मांग को लेकर समाहरणालय पर पैनम एवं बंगाल एम्टा के कर्मी, अधिकारी सहित मजदूरों एवं ट्रांसपोर्टरों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क को घंटों जाम भी किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जेम्स मुमरू, गौतम सामंतो, चैतन्य उपाध्याय, प्राण प्रिय भट्टाचार्य, मंटू भगत, तारकेश्वर, जेपी राय आदि कर रहे थे.
उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन एवं पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पचुवारा सेंट्रल एवं नॉर्थ कोल ब्लॉक से कोयला उत्खनन का कार्य बंद कर दिया गया.