लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के दर्जनों गांवों में मंगलवार को लिट्टीपाड़ा व गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना पुलिस ने लांग रेंज पेट्रोलिंग (एलआरपी) की.
एलआरपी में सुंदरपहाड़ी थानेदार हरिश निराला व लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी टेसलाल राम के अलावा जिला पुलिस व आइआरबी के जवानों ने हिस्सा लिया. दोनों थाने की पुलिस ने सिमलढ़ाब, सिमलौंग, बड़ा घघरी, जोरडीहा, चटकम आदि नक्सल प्रभावित गांवों में एलआरपी की.