प्रतिनिधि, पाकुडि़यापाकुडि़या प्रखंड कार्यालय परिसर में आशा स्वयं सेवी संस्था द्वारा गुरुवार को किसान मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन मनरेगा लोकपाल रामजीवन आहड़ी, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू एवं प्रमुख पाउल सोरेन ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान किसानों को कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा धरातल पर उतारी गयी योजनाओं की जानकारी दी गयी. महिला किसानों से सब्जी की खेती कर आत्म निर्भर बनने की अपील की गयी. मनरेगा लोकपाल श्री आहड़ी ने मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं में महिला किसानों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. मेला में गेहूं की खेती के अलावा आलू , टमाटर, प्याज आदि की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. प्रमुख श्री सोरेन ने कहा कि प्रखंड के किसान मेहनत के मामले मे पीछे नहीं है. आवश्यकता है उन्हें बेहतर अवसर देकर आगे बढ़ाने की. मेला में मोहुलपहाड़ी, खक्सा, मोगलाबांध, लगडूम, बीचपहाड़ी आदि पंचायतों के किसानों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक मानस मंडल, राजेश कुमार, परिमल सरकार, दिवाकर मंडल आदि थे…………फोटो संख्या 11 – कृषि मेला को संबोधित करते प्रमुख पाउल सोरेन.फोटो संख्या 12- मेला में भाग लेते किसान.
BREAKING NEWS
कृषि मेला में उमड़ी किसानों की भीड़
प्रतिनिधि, पाकुडि़यापाकुडि़या प्रखंड कार्यालय परिसर में आशा स्वयं सेवी संस्था द्वारा गुरुवार को किसान मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन मनरेगा लोकपाल रामजीवन आहड़ी, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू एवं प्रमुख पाउल सोरेन ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान किसानों को कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा धरातल पर उतारी गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement