महेशपुर: प्रखंड मुख्यालय के ग्वालपाड़ा स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर के निकट ट्रैक्टर मालिकों एवं बालू उठाव कर रहे मजदूरों ने महेशपुर-पाकुड़ तथा महेशपुर गुमामोड़ मुख्य सड़क को घंटों जाम किया. सभी बालू परिवहन को लेकर माइनिंग चलान देने की मांग कर रहे थे.
इस मांग का लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में बालू उठाव कर रहे मजदूर एवं ट्रैक्टर मालिक ग्वालपाडा स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर के पहंुचे और सड़क जाम किया.
इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साह सदलबल पहुंचे और मालिकों एवं मजदूरों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.थाना प्रभारी द्वारा मामले को वरीय अधिकारियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया उसके उपरांत सड़क जाम अपराह्न छह बजे हटाया गया. ट्रैक्टर मालिकों व मजदूरों ने थानेदार को बताया कि बालू का उठाव बंद हो जाने के कारण रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.