पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड प्रदेश के पंचायत से जिला कमेटी तक को भंग करने का निर्णय स्वागतयोग्य है.
यह बातें झामुमो नेता अर्द्वेदुशेखर गांगुली ने कही. श्री गांगुली ने कहा कि पुरानी कमेटी के भंग होने के बाद बनने वाली नयी कमेटी में नये कार्यकर्ताओं एवं संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को निश्चित रूप से न केवल स्थान मिलेगा वरन आगामी दिनों में बनने वाले कमेटी से संगठन भी मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि झामुमो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णय से जमीनी स्तर तक के कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में भी स्थानीय संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं पदधारकों ने जिला कमेटी के ही जिला अध्यक्ष सहित कुछ लोगों पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया था और पार्टी सुप्रीमो द्वारा लिये गये इस निर्णय ने कार्यकर्ताओं के आरोपों पर मुहर लगाने का काम किया है.