पाकुड़ : जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला, प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों व स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालयों में झंडोत्तोलन को लेकर साफ–सफाई, रंग–रोगन आदि काय पूरा कर लिया गया है.
वहीं मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में राज्य के ग्रामीण कार्य व आदिवासी तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री साइमन मरांडी पूर्वाह्न् नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्य समारोह स्थल सहित सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों में सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी व जवान मुस्तैद दिखे.