29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने की बैठक

पाकुड़: पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय के निकट स्थित महासंघ कार्यालय में झारखंड चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता सुशीला केण्डुलना ने की. इस दौरान सिविल सर्जन के मनमाने रवैये पर रोक लगाने की मांग की गयी. साथ ही समय पर स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं करने, एसीपी […]

पाकुड़: पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय के निकट स्थित महासंघ कार्यालय में झारखंड चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता सुशीला केण्डुलना ने की. इस दौरान सिविल सर्जन के मनमाने रवैये पर रोक लगाने की मांग की गयी.

साथ ही समय पर स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं करने, एसीपी एवं एमएसीपी कर्मचारियों को नियमानुसार नहीं देने, बेवजह सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर तकनीकी एवं वरीय कर्मचारियों का स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसके अलावा सिविल सर्जन के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. वहीं सहिया को मानदेय का भुगतान करने, कार्य स्थल पर ठहरने की व्यवस्था करने, सहिया पैकेज में जिलास्तर से की जा रही लूट खसौट पर रोक लगाने आदि बिंदुआंे पर भी चर्चा की गयी. सिविल सर्जन द्वारा की जा रही मनमानी पर डीसी का ध्यान आकृष्ट कराने का भी निर्णय लिया गया.

इस दौरान 11 मार्च को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिला सचिव चंद्रशेखर सिंह, सम्मानित अध्यक्ष मुकुल भट्टाचार्य, शंकर कुमार लाल, मार्शिला मरांडी, प्रेमलता मुर्मू, नवलकिशोर मिश्र, रोजीना खातून, मंगल राउत, पप्पू मरांडी, झरना दत्ता, मारिया टुडू, नथूनी प्रसाद सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें