11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय इंडोर खेल महोत्सव का आयोजन

प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय स्थित रानी ज्योतिर्मयी इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को जिला खेलकूद संघ द्वारा इंटर स्टेट इंडोर खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश पांडेय, डीसी कृष्ण कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, एसडीपीओ किशोर कौशल, जिला शिक्षा […]

प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय स्थित रानी ज्योतिर्मयी इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को जिला खेलकूद संघ द्वारा इंटर स्टेट इंडोर खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश पांडेय, डीसी कृष्ण कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, एसडीपीओ किशोर कौशल, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, खेलकूद संघ के सचिव रतन कुमार सिंह, राजीव चंद्र पांडेय, मानस चक्रवर्ती, प्रदीप उपाध्याय, प्रो अशोक यादव, सारिक खान आदि मौजूद थे. खेल महोत्सव के पहले दिन महिला एवं पुरुष खिलाडि़यों के बीच बैडमिंटन, शतरंज आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. पहले दिन बैडमिंटन में गिरिडीह के गौरव ने पाकुड़ के स्टेफन को, पाकुड़ के नवजीत ने शुभम को, मुजफ्फरपुर के नेहाज ने भागलपुर के रोहित को हराया. वहीं महिला वर्ग के एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवघर की पूनम महतो ने जमशेदपुर के अस्मिता पटेल को हराया. पहले दिन बैंडमिटन के मुख्य राउंड में कोलकाता के मयंक ने गिरिडीह के राहुल को, भागलपुर के चंद्रभानू ने गिरिडीह के उज्ज्वल को तथा कोलकाता के धीरज ने पाकुड़ के तेजस्वी को हराया. टूर्नामंेट को सफल बनाने में रविंद्र कुमार, प्रदीप चौबे, राहुल कुमार, आकृति, टारजन मध्यान, सुरेश अग्रवाल, पिंकू शुक्ला, मानिकचंद्र देव, सारिक खान, वाजिदअली आसिफ आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.—————————————————————फोटो संख्या 5- शतरंज खेलकर खेल महोत्सव का उद्घाटन करते प्रधान जिला जज व डीसी.फोटो संख्या 6- बैडमिंटन खेलते खिलाड़ी.प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व डीसी ने किया खेल महोत्सव का उद्घाटन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें