17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने किया करोड़ों रुपये की योजना का शिलान्यास

कहा, गांवों को प्रखंड व मुख्यालय से जोडने के लिए किये जायेंगे हर संभव प्रयास.प्रतिनिधि, महेशपुर/ पाकुडि़याराजमहल संसदीय क्षेत्र के झामुमो सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को करोड़ों रुपये की राशि से बनने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की नौ सड़कों का शिलान्यास किया. सांसद श्री हांसदा ने महेशपुर प्रखंड के अमलागाछी पीपलजोरी भाया निझोर […]

कहा, गांवों को प्रखंड व मुख्यालय से जोडने के लिए किये जायेंगे हर संभव प्रयास.प्रतिनिधि, महेशपुर/ पाकुडि़याराजमहल संसदीय क्षेत्र के झामुमो सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को करोड़ों रुपये की राशि से बनने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की नौ सड़कों का शिलान्यास किया. सांसद श्री हांसदा ने महेशपुर प्रखंड के अमलागाछी पीपलजोरी भाया निझोर 2.55 किलोमीटर, धावाडांगा से भीमपुर 3.1 किलोमीटर, गायबथान से गणेशपुर 4.9 किलोमीटर तथा बलियापातर से चांदपुर 5.11 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया. श्री हांसदा ने कहा कि गांव को प्रखंड व जिला से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. सड़कों के निर्माण होने से न केवल ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी वरन किसान अपने उत्पादित फसलों को आसानी से बाजारों में बेच भी पायेंगे. पाकुडि़या में सांसद श्री हांसदा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पांच अलग अलग निर्माणाधीन सड़कों का शिलान्यास किया. इसमें डुमरसोल से सीतपुर तक 3.6 किलोमीटर, चौकीशाल से ओरपाड़ा तक 2.85 किलोमीटर, आरइओ सड़क राजपोखर से गायपाथर तक 3.30 किलोमीटर, अगरगडि़या से मधुपुर तक 1.70 किलोमीटर तथा हरीपुर से पलियादाहा होते हुए बागाबाड़ी तक 9.70 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया.इस अवसर पर महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, आरइओ के कार्यपालक अभियंता लेवा मिंज, सहायक अभियंता विकास कुमार, सुबोध कुमार, कनीय अभियंता एस लोहरा, प्रमुख पाउल सोरेन, कनीय अभियंता नवदीप साहा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा आदि थे. ……..फोटो संख्या 8- धावाडांगा से भीमपुर सडक का शिलान्यास करते सांसद विजय हांसदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें