21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आके ::::: अवैध पत्थर उत्खनन को लेकर जिप उपाध्यक्ष ने की डीसी से शिकायत

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की कि मांग. प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला परिषद उपाध्यक्ष अजीजुल इसलाम ने हिरणपुर अंचल के मौजा फतेहपुर के दाग संख्या 110 एवं 228पी में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड द्वारा अवैध तरीके से किये जा रहे पत्थर उत्खनन एवं विस्फोटक को लेकर कार्रवाई की मांग डीसी से की है. डीसी […]

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की कि मांग. प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला परिषद उपाध्यक्ष अजीजुल इसलाम ने हिरणपुर अंचल के मौजा फतेहपुर के दाग संख्या 110 एवं 228पी में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड द्वारा अवैध तरीके से किये जा रहे पत्थर उत्खनन एवं विस्फोटक को लेकर कार्रवाई की मांग डीसी से की है. डीसी को दिये अपने शिकायत पत्र में जिप उपाध्यक्ष ने उल्लेख किया है कि एचसीसी कंपनी को पार्ट ए में 2.49 एकड़ एवं पार्ट बी में 13.78 एकड़ जमीन पर पत्थर उत्खनन का कार्य के लिए अनुज्ञप्ति दी गयी. शिकायत के मुताबिक पार्ट ए के 2.49 एकड़ जमीन पर कंपनी द्वारा वृहत पैमाने पर मिट्टी डंपिंग किया गया है. जिसमें किसी तरह का पत्थर उत्खनन का कार्य नहीं हो रहा है. बावजूद परिवहन चलान खनन विभाग की मिली भगत से किये गये है. शिकायत के मुताबिक पार्ट बी के कुल रकवा 13.78 एकड़ में बीते वर्ष प्रदूषण स्वच्छता प्रमाण पत्र नहीं रहने एवं अन्य त्रुटियांे के कारण पत्थर उत्खनन पर रोक लगाते हुए उसे सील कर दिया गया था. बावजूद हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड द्वारा पत्थर उत्खनन का कार्य किया जा रहा है. जिप उपाध्यक्ष ने डीसी से मामले की जांच कर अवैध तरीके से हो रहे पत्थर उत्खनन पर रोक लगाने तथा उक्त कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायत की प्रति मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, जिला खनन पदाधिकारी, एसडीओ आदि को भी भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें