-भागने के दौरान किया बम विस्फोट-मौके पर पहुंची पुलिस, छानबीन में जुटीप्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड के रांगा गांव स्थित सुरेश साहा के किराना दुकान में बीते शनिवार की रात्रि तीन नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. भागने के क्रम में अपराधियों ने दो बम विस्फोट भी किये. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक अपराधी भागने में सफल हो गये थे. हालांकि खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक सुरेश साहा अपने दुकान में दुकानदारी कर रहे थे. इसी बीच रात्रि के लगभग साढ़े आठ बजे नकाबपोश तीन अपराधी गुटखा लेने के बहाने दुकान में घुसे और लूट-पाट शुरू कर दी. लूट के बाद जब अपराधी भागने की फिराक में थे उसी दौरान दुकानदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन कर ग्रामीण जुटने लगे. यह देख अपराधियों ने दो बम विस्फोट किया. घटना को लेकर दुकानदार ने थाने में लिखित शिकायत की है. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. घटना के 20 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा पायी है.————————————-फोटो संख्या 15- किराना दुकान जहां घटी घटना.
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-अपराधियों का दुस्साहस, गुटखा लेने के बहाने दुकान में घुसे
-भागने के दौरान किया बम विस्फोट-मौके पर पहुंची पुलिस, छानबीन में जुटीप्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड के रांगा गांव स्थित सुरेश साहा के किराना दुकान में बीते शनिवार की रात्रि तीन नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. भागने के क्रम में अपराधियों ने दो बम विस्फोट भी किये. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement