अमड़ापाड़ा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्थानीय विधायक डॉ अनिल मुर्मू ने प्रखंडस्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में विभागों में कर्मियों की कमी के अलावे व्याप्त समस्याओं की जानकारी ली गयी. विधायक द्वारा विकास व कल्याणकारी योजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति की विभागवार समीक्षा की गयी और शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर योजना का लाभ जरूरतमंदों को समय पर पहुंंचाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में मौजूद अधिकारियों द्वारा कर्मियों की कमी से विधायक को अवगत कराया गया. बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों एवं एएनएम की कमी की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित कदम उठाने की भी मांग की गयी. बैठक में विधायक ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंता को खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त करने, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश दिये गये. प्रखंडस्तरीय विभागीय अधिकारियों द्वारा रखी गयी समस्याओं पर विधायक ने उचित कदम उठाने तथा संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों को पत्राचार करने का आश्वासन दिया. मौके पर बीडीओ अनिल कुमार यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिंह, सीडीपीओ चित्रा यादव, पेयजल स्वच्छता विभाग क कनीय अभियंता जन्मजय सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी युगल किशोर राम आदि.