संवाददाता, पाकुड़पांच सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने धरना दिया. एक दिवसीय धरना का नेतृत्व संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजफारूल इस्लाम ने की. धरना पर बैठे शिक्षकों द्वारा अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गयी. धरना को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान सचिव मिथिलेश कुमार ने कहा कि शिक्षा अधीक्षक की लापरवाही की वजह से शिक्षकों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि मजबूरन शिक्षकों को धरना पर बैठने का निर्णय लेना पड़ा. श्री कुमार ने डीसी से शिक्षकों के जायज मांगों को शीघ्र पूरा करने की भी मांग की. धरना के उपरांत डीसी के नाम प्रेषित मांग पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी को सौंपा गया. धरना को सफल बनाने में ललित कुमार मंडल, लोकेशचंद्र त्रिवेदी, सुमन कुमार, बोडो टुडू, सुनील हेंब्रम, सुबोध कुमार त्रिवेदी, सुकुमार सिंह, प्रदीप कुमार साहा, मो. मनीरूद्दीन आदि सक्रिय भूमिका निभायी. इस कार्यक्रम में जिले के छह प्रखंडों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. —————————–किन-किन मांगों को लेकर दिया गया धरनाशिक्षकों के वेतन का भुगतान नियमित करने, ग्रेड-टू में प्रोन्नत सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण करने, शिक्षकों को ग्रेड 3, 4, 5, 6 एवं 7 में प्रोन्नती देने, ग्रेड-टु में प्रोन्नत एवं सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षकों को सेवानिवृत्ति का लाभ देने, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में लॉगबुक का संधारण करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना समाहरणालय के सामने दिया गया.——————————–फोटो संख्या 5- मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे शिक्षकगण.डीसी के नाम प्रेषित मांग पत्र सौंपा डीइओ को.
BREAKING NEWS
पांच सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया समाहरणालय पर धरना, कहा
संवाददाता, पाकुड़पांच सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने धरना दिया. एक दिवसीय धरना का नेतृत्व संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजफारूल इस्लाम ने की. धरना पर बैठे शिक्षकों द्वारा अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गयी. धरना को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement