पाकुड़ : भारतीय स्टेट बैंक सोनाजोड़ी शाखा की ओर से सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनाजोडी में गुरुवार को वाटर फिल्टर का वितरण किया गया. शाखा प्रबंधक भोला शंकर विश्वकर्मा व पूजन दूबे द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को वाटर फिल्टर दिया गया.
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि एसबीआइ न केवल लेन–देन का कारोबार करता है बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता है और इसी निमित वाटर फील्टर विद्यालय को मुहैया कराये गये हैं. उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसमाडांगा व सोनाजोडी को पंखा भी दिये गये हैं.