पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवपुर गांव में सोमवार की देर रात एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने गांव के ही लोकमान शेख पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
मंगलवार को पीड़िता परिजनों के साथ मामले की शिकायत करने महिला थाने पहुंची. समाचार भेजे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.