पाकुड़ : महिला थाने में शुक्रवार को प्रताड़ना के दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. कांड संख्या 1/15 भादवि की धारा 147,148, 149, 498 ए, 323, 379, 504/34 के तहत मुन्ना पाल, गणेश पाल,मानिक पाल, बोदी पाल, सुमित्रा देवी, उर्मिला देवी आदि को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
शिकायत के मुताबिक दहेज की मांग की गयी और नहीं देने पर कविता देवी के साथ मारपीट की गयी और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया. दूसरा मामला मरीयम बीबी के बयान पर कांड संख्या 2/15 दर्ज किया गया है. पुलिस ने भादवि की धारा 498 ए के तहत अजमाउल शेख, बरजहान शेख, माजिमा बीबी, अनसाफ शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.