पाकुड़ : पाकुड़ रेलवे स्टेशन के इशाकपुर केबिन के निकट ट्रक और ट्रेन के इंजन के आपस में टकरा जाने के कारण रेल यातायात घंटों बाधित रहा. घटना बीते गुरुवार रात्रि लगभग 9.15 बजे उस वक्त घटी जब कोचीपुर गुवाहाटी डाउन स्पेशल ट्रेन पाकुड़ रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी और ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 59ए-2048 में इंजन ने धक्का मार दिया.
बालू से लदा ट्रक यात्री बोगी में जाकर फंस गया. घटना के कारण तीन घंटे तक डाउन रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. गया हावड़ा, जोगबनी, गौड़ एक्सप्रेस का डाउन रूट पर परिचालन प्रभावित रहा. मामले की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक बीके दास, मृणमयी साहा, एसडीपीओ किशोर कौशल, थाना प्रभारी मुफस्सिल रंजीत मिंज, नगर अरबिंद कुमार सिंह के अलावे जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे. रात्रि में ही जेसीबी मशीन लाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को यात्री ट्रेन के बोगी से हटाया गया और क्षतिग्रस्त इंजन को हटाकर दूसरे इंजन के सहारे कोचीपुर गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को पाकुड़ से रवाना किया गया.