पाकुड़: विधानसभा चुनाव 2014 के सफल संचालन में इवीएम सह मतपत्र कोषांग में काम कर चुके दैनिक मजदूरों को दो माह बीतने के बावजूद अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है.
भुगतान को लेकर मजदूर निर्वाचन कार्यालय सहित डीसी कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. दैनिक मजदूर के रूप में काम कर चुके देवनंदन ठाकुर, सोमेन हाजरा, जितेश्वर हाजरा, प्रीतम हाजरा, कुंदन हाजरा, राजेश हाजरा, रोहित हाजरा, टीजन हाजरा एवं छोटू हाजरा ने बताया कि 19 नवंबर से 19 दिसंबर तक इवीएम सह मतपत्र कोषांग में कार्य किया था. लेकिन आज तक मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है.
मामले को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद झा ने बताया कि भुगतान को लेकर फाइल बढ़ाया गया था. उपायुक्त द्वारा संचिका में विमर्श लिख दिया गया है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त रांची में आयोजित बैठक में भाग लेने गये हैं. वापस आने के बाद मजदूरों को भुगतान कर दिया जायेगा.