पुलिस नकेल कसने में नाकाम
पाकुड़ : पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर कोयले की चोरी धड़ल्ले से हो रही है. प्रतिदिन जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के पैनम कोल परियोजना के कोयले को लोटामारा रेलवे साइडिंग व डंपरों से ग्रामीणों एवं कोयला माफियाओं द्वारा कोयले की चोरी बेरोक टोक की जा रही है.
इसके अलावा प्रदूषण एक दूसरी ही समस्या है. प्रशासन द्वारा कोयला चोरी पर रोक लगाने के नाम पर प्रतिदिन पेट्रोलिंग के अलावे दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की जा रही है मगर धंधे में कोई कमी नहीं दिख रही है.
उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस महेशपुर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर, मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के पीपलजोड़ी, कोलाजोड़ा बाइपास रोड, साहेबगंज जिले के कोटालपोखर, पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत किलबिल नगर एवं बोहरागाछी आदि स्थानों में छापेमारी कर सैकड़ों टन कोयला जब्त किया गया है. वहीं डेढ़ दर्जन चोर भी हत्थे चढ़े. ज्ञात हो कि पुलिस ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी 2015 में 2,515 टन कोयला जब्त किया और इसे पैनम एवं बंगाल एम्टा को सुपुर्द कर दिया.
यहां उतरता है कोयला
पाकुड़ के अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर शहरग्राम, वनपोखरिया, सिलकुटी, पोचाथोल, शिवतल्ला, कोलाजोरो, दुर्गापुर आदि दर्जनों स्थानों में प्रतिदिन सैकड़ों डंपरों से ग्रामीणों द्वारा जबरन कोयला उतारा जाता है और इसे अन्य स्थानों पर ज्यादा कीमतों पर खपाया जाता है.