Advertisement
भोजन का किया बहिष्कार
महेशपुर : प्रखंड मुख्यालय के सिलमपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह के छात्र रमन कुमार साह के साथ मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ हुई बैठक के दूसरे दिन सोमवार को विद्यालय के छात्रों ने वर्ग कक्ष में तालाबंदी कर दी और पीटी शिक्षिका […]
महेशपुर : प्रखंड मुख्यालय के सिलमपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह के छात्र रमन कुमार साह के साथ मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ हुई बैठक के दूसरे दिन सोमवार को विद्यालय के छात्रों ने वर्ग कक्ष में तालाबंदी कर दी और पीटी शिक्षिका सुनीता बिस्ट को विद्यालय से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में विद्यालय के छात्र पीटी शिक्षिका के खिलाफ पोस्टर लिये पूरे विद्यालय कैंपस का भ्रमण किया. छात्रों ने सोमवार को भोजन का भी बहिष्कार किया गया.
हालांकि प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा आक्रोशित बच्चों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी. इधर विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले को गंभीरता से लेते हुए नवोदय विद्यालय समिति पटना के उपायुक्त ने पीटी शिक्षिका को पटना तलब किया है. बता दें कि दो जनवरी को पीटी के दौरान कक्षा छह का छात्र रमन कुमार साह देर से मैदान पहुंचा था और इस दौरान पीटी शिक्षिका सुनीता विस्ट ने रमन की न केवल पिटाई कर दी और उसे अर्धनगA कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement