18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुईस के मंत्री बनने पर ससुराल में है खुशी, विकास की है आस

पाकुड़ : दुमका विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक डॉ लुईस मरांडी को कैबीनेट मंत्री बनाये जाने की खुशी उनके ससुरालवालों में है. जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर सदर प्रखंड अंतर्गत शहरकोल गांव जहां लुईस का ससुराल है. मंत्री लुइस के पति ब्रेंथियस किस्कू की बड़ी बहन मायालता किस्कू, भाभी चिचिलिया मुमरू, प्रेमलता […]

पाकुड़ : दुमका विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक डॉ लुईस मरांडी को कैबीनेट मंत्री बनाये जाने की खुशी उनके ससुरालवालों में है. जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर सदर प्रखंड अंतर्गत शहरकोल गांव जहां लुईस का ससुराल है. मंत्री लुइस के पति ब्रेंथियस किस्कू की बड़ी बहन मायालता किस्कू, भाभी चिचिलिया मुमरू, प्रेमलता हांसदा, देवर उज्ज्वल किस्कू सहित बच्चों में अपने रिश्तेदार के मंत्री बनने को लेकर खासा उत्साह व्याप्त है.
परिजन मंत्री बनने की खुशी में सोमवार को सुबह से ही खीर सहित मीठे पकवान बनाने में ऐसे जुटे दिखे मानों परमेश्वर ने उनकी मुराद पूरी कर दी हो. बच्चे सुबह से ही खुशी के आनंद में डूबे थे. इन बच्चों को यह भी पता नहीं है कि आखिर मंत्री होता क्या है. लुईस की बड़ी ननद जो फिलवक्त रिंची अस्पताल में नर्स का काम करती है.
उन्होंने कहा कि हमें अपने भाई की पत्नी को मंत्री बनाने की तो खुशी है पर हमें यह भी विश्वास है कि न केवल राज्य वरन हमारे पिछड़े शहरकोल गांव का भी विकास होगा. परिजनों ने बताया कि विवाह के बाद जब कभी भी लुईस ससुराल आती थी तो परिजनों के सुख दु:ख के अलावे गांव व समाज के विकास की बात करना वह नहीं भूलती. आखिर भूले भी कैसे क्योंकि लुईस भी तो गांव की रहने वाले हैं. टूटे फूटे मकान में रह रहे लुइस के ससुरालवाले आज भी गर्व से यह कहते नहीं थकते कि यदि राज्य का विकास करना है तो पहले गांव को विकसित करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें