पाकुड़ : सदर प्रखंड के भवानीपुर गांव में लाखों रुपये से बनाया गया एसजीएसवाइ प्रशिक्षण केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया. गांव के ही अब्दुल वहाब के जमीन पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा आठ लाख 55 हजार रुपये की राशि से बनाये गये उक्त प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण एक माह पूर्व पूरा किया गया था.
घटिया निर्माण के कारण प्रशिक्षण केंद्र का छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दीवारों में भी दरारें आ गयी हैं. प्रशिक्षण केंद्र भवन के क्षतिग्रस्त होने को लेकर ग्रामीणों ने योजना के संवेदक एवं विभाग के अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग डीसी से की है.
क्या कहा अभियंता ने
एसजीएसवाइ प्रशिक्षण केंद्र भवन के क्षतिग्रस्त होने के मामले की जांच की जायेगी. यह बातें कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल उपेंद्र पाठक ने कही. उन्होंने बताया कि जांच के बाद संवेदक एवं अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.