13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये राशन कार्ड की तैयारी

पाकुड़ : जिले के हर राशन कार्डधारी अब आधार कार्ड से जोड़ दिये जायेंगे. इसकी कार्रवाई में प्रशासनिक गतिविधि भी तेज हो गयी है. सोमवार को जिले के उपायुक्त फिदेलिस टोप्पो ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी. जिसमें राशन कार्ड व यूआइडी कार्ड की समीक्षा की. उन्होंने अंत्योदय, बीपीएल एवं अतिरिक्त बीपीएल कार्डधारियों का ई-राशन कार्ड […]

पाकुड़ : जिले के हर राशन कार्डधारी अब आधार कार्ड से जोड़ दिये जायेंगे. इसकी कार्रवाई में प्रशासनिक गतिविधि भी तेज हो गयी है. सोमवार को जिले के उपायुक्त फिदेलिस टोप्पो ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी.

जिसमें राशन कार्ड व यूआइडी कार्ड की समीक्षा की. उन्होंने अंत्योदय, बीपीएल एवं अतिरिक्त बीपीएल कार्डधारियों का ई-राशन कार्ड बनाये जाने को लेकर लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किये गये सत्यापन एवं इंट्री की प्रगति की जानकारी ली गयी.

साथ ही सभी एमओ एवं बीडीओ को दो सप्ताह के अंदर बीपीएल कार्डधारियों का ई-राशन कार्ड आधार से जोड़ने एवं बेवसाइट पर चढ़ाने के आदेश दिये गये. साथ ही कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत इंट्री कर लिया जाय.

11361 कार्डधारियों की इंट्री नहीं

जिले में कुल एक लाख सात हजार 899 अंत्योदय, बीपीएल एवं अतिरिक्त बीपीएल कार्डधारियों का नाम इंट्री किया जाना था जिसमें से 11361 कार्डधारियों का इंट्री जून माह के अंत तक नहीं हो पाया है. पांच हजार 195 कार्डधारियों का सत्यापन कार्य भी नहीं हो पाया है.

आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ में 1092, हिरणपुर में 936, लिट्टीपाड़ा में 3707, अमड़ापाड़ा में 950, महेशपुर में 339 एवं पाकुड़िया में 4284 कार्डधारियों का नाम ई-राशन कार्ड मुहैया कराने के लिए कंप्यूटर में इंट्री नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें