पाकुड़ : सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए पचास रुपये में ग्रामीणों को फॉर्म खरीदने पड़ रहे हैं. आधा दर्जन बिचौलियों द्वारा भवानीपुर, फरसा, किस्मत कदमसार, नवीनगर, झिकरहटी आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को पचास रुपये देकर बिचौलिये से एसबीआइ में खाता खोलने के लिए फॉर्म लेने को विवश होना पड़ रहा है.
भवानीपुर गांव के बीपीएल कार्डधारी मंजूर शेख ने बताया कि गांव के ही एक बिचौलिये द्वारा 50 रुपये में बैंक में खोलने का फॉर्म दिया गया. श्री शेख ने बताया कि अनेकों बार बैंक की शाखा में फॉर्म लेने के लिए गुहार लगायी गयी और वहां यह बताया गया कि फॉर्म खत्म हो गया है.
उन्होंने बताया कि पांच दिनों से एसबीआइ बाजार शाखा का चक्कर लगाते लगाते थक गया और जब कुछ लोगों द्वारा 50 रुपये में फॉर्म देने की बात कही गयी तो मजबूरन पैसे देकर फॉर्म लेना पड़ा.
यहां उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश पर वृद्धा पेंशन, बीपीएल आदि लाभुकों को सरकारी राशि का भुगतान इनके बैंक खाते के माध्यम से ही की जाने की व्यवस्था की गयी है. जब तक लाभुक बैंक खाता नहीं खोलेंगे, उन्हें सरकारी राशि का भुगतान नहीं मिल पायेगा.