प्रतिनिधि, पाकुड़झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिले में संचालित 14 आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों के बच्चों का दक्षता आकलन बुधवार को किया गया. इस दौरान बच्चों के अब तक की प्रगति की जानकारी ली गयी. प्रखंड एवं संकुल साधन सेवियों द्वारा बतौर पर्यवेक्षक दक्षता आकलन किया गया तथा बच्चों को आकलन पुस्तिका भी उपलब्ध करायी गयी. दक्षता आकलन का अनुश्रवण सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयेंद्र मिश्र द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि दक्षता आकलन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की अब तक प्रगति का निर्धारण करते हुए उसके अनुरूप आगे की कार्य योजना तैयार करना है. ताकि शिक्षा अधिनियम के तहत बच्चों को उम्र आधारित दक्षता के अधिकार से आच्छादित किया जा सके. श्री मिश्र ने बताया कि जिले के विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में 1400 बच्चे अध्ययनरत हैं.
BREAKING NEWS
ओके::विशेष प्रशिक्षण केंद्रों के बच्चों का किया गया दक्षता आकलन
प्रतिनिधि, पाकुड़झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिले में संचालित 14 आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों के बच्चों का दक्षता आकलन बुधवार को किया गया. इस दौरान बच्चों के अब तक की प्रगति की जानकारी ली गयी. प्रखंड एवं संकुल साधन सेवियों द्वारा बतौर पर्यवेक्षक दक्षता आकलन किया गया तथा बच्चों को आकलन पुस्तिका भी उपलब्ध करायी गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement