पाकुड़/हिरणपुर : जिले के पाकुड़ एवं हिरणपुर में बीते रविवार की देर शाम ठनका गिरने से एक की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोगों के घरों में रखे गये समान जलकर खाक हो गये.
ठनका गिरने से सदर प्रखंड के जयकिस्टोपुर गांव निवासी 30 वर्षीय नुतफल हक की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों को सरकारी सुविधा मुहैया कराने को लेकर मुखिया मुकलेसुर शेख ने बीडीओ से मांग की है. हिरणपुर प्रतिनिधि के मुताबिक अचानक ठनका गिरने से हिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर गांव निवासी मंटू चौधरी, उत्तम साहा, दुखू साहा, जयदेव साहा, कमलाकांत साहा के घर में रखे कंप्यूटर, टीवी, पंखा आदि जल कर खाक हो गये.