फरक्का : जंगीपुर मंडल कारा में विचाराधीन बंगलादेशी कैदी 18 वर्षीय अनिद शेख की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान जंगीपुर अस्पताल में हो गयी. विचाराधीन कैदी अनिद के शव को बंगलादेश को सौंपने की तैयारी की जा रही है.अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अचानक तबियत बिगड़ने के बाद अनिद को दो दिन पूर्व इलाज के लिए भरती कराया गया था.
चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान ही मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. यहां उल्लेखनीय है कि बीते 22 जुलाई को शमशेरगंज थाना क्षेत्र के धुलियान से हीरोइन के साथ बंगलादेशी अनिद शेख को गिरफ्तार किया गया था.