फरक्का : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के इद्रपुर माठपाड़ा गांव में एक प्रेमी ने अपने मित्र के साथ प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दिया और अपने घर के पीछे जमीन में दफना दिया. घटना बीते सोमवार की देर रात्रि की है. मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय सुरोजित मंडल गांव के ही 16 वर्षीय सुपर्णा गांगुली से प्यार करता था और जब युवती के पास शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया.
सुरोजित ने सुपर्णा को बीते सोमवार की रात्रि को पास के गांव फुलमाठ में बुलाया जहां सुरोजित अपने मित्र दोजोत मंडल के साथ इंतजार कर रहा था और जैसे ही युवती पहुंची तो दोनों ने मिलकर युवती की गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को लाकर अपने घर के पीछे जमीन में दफना दिया. मामले की भनक सुरोजित के पिता पिंटू मंडल को लगी तो श्री मंडल ने अपने पुत्र को थाने में ले गया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब सुरोजित से पूछताछ की तो सारी घटना बताया. पुलिस माठपाड़ा गांव पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बहरमपुर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने सुरोजित मंडल एवं दोजीत मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा.