ग्रामीणों ने जन समस्याओं को लेकर दिया धरना
पाकुड़ : सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि समस्याओं के निदान की मांग को लेकर शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जुलूस निकाला और समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य असमानारा खातून उर्फ हेना बीबी ने की. रेलवे मैदान से निकाले गये जुलूस में सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. जुलूस में शामिल ग्रामीण व्याप्त जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे.
जुलूस समाहरणालय पर पहुंचा और यहां प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य हेना बीबी ने कहा कि प्रशासनिक उपेक्षा से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधाओं के लिये ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़े, यह शासन-प्रशासन के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मौके पर निजामुद्दीन शेख, मो अमीरूल इसलाम, मुख्तार हुसैन, बबलू शेख, फिरोज आलम, श्रीराम मंडल, मो असराफुल शेख आदि उपस्थित थे.