पाकुड़ : जिला मुख्यालय के कृषि कार्यालय परिसर में लाखों रुपये की राशि से बनाया गया मिट्टी जांच प्रयोगशाला चालू नहीं हो पाया है. प्रयोगशाला भवन दो वर्ष पहले बनाया गया और उसे क्रियाशील नहीं किये जाने से किसानों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है.
जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मिट्टी जांच प्रयोगशाला में मिट्टी में उपजाऊ खाद की मात्र, किस खाद से फसल बेहतर होगा, मिट्टी में कौन कौन तत्व है आदि की जांच को लेकर प्रयोगशाला भवन बनाये गये. प्रयोगशाला में मशीन, केमीकल, टेक्निशियन, वैज्ञानिक एवं कर्मी की नियुक्ति अब तक नहीं हुई है. इस कारण उसे क्रियाशील नहीं किया जा सका है.