आवंटन नहीं आने की वजह से योजना केंद्र बंद
पाकुड़ : गरीबों को पांच रुपये में एक वक्त का भोजन मुहैया कराने वाली मुख्यमंत्री दाल-भात योजना का हाल जिले में बेहाल है. बीते दो माह से मुख्यमंत्री दाल-भात योजना का संचालन बंद है. आवंटन नहीं आने की वजह से जिले में संचालित दाल-भात योजना केंद्र बंद हो गये हैं. इससे लाभुक परेशान हैं.
आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड मुख्यालयों में संचालित केंद्रों पर प्रतिदिन 200 एवं जिलास्तरीय दाल-भात केंद्रों पर 400 लाभुकों को पांच रुपये में दाल-भात मुहैया कराने की योजना शुरू की गयी थी. वित्तीय वर्ष 2014-15 में आवंटन नहीं आने की वजह से उक्त योजना दो महीने से बंद है.