13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीओ ने पंचायत स्वयंसेवक व बिचौलिये पर कराया मामला दर्ज

लाभुकों के पीएम आवास निर्माण में फर्जीवाड़े की शिकायत लिट्टीपाड़ा : प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में फर्जीवाड़े को लेकर लिट्टीपाड़ा थाने में बड़ा सरसा पंचायत के स्वयंसेवक एवं बिचौलिया के खिलाफ बुधवार को एफआइआर दर्ज किया गया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) अजीत कुमार टुडू के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 50/18 भादवि की धारा […]

लाभुकों के पीएम आवास निर्माण में फर्जीवाड़े की शिकायत

लिट्टीपाड़ा : प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में फर्जीवाड़े को लेकर लिट्टीपाड़ा थाने में बड़ा सरसा पंचायत के स्वयंसेवक एवं बिचौलिया के खिलाफ बुधवार को एफआइआर दर्ज किया गया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) अजीत कुमार टुडू के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 50/18 भादवि की धारा 420, 467, 468, 509, 120बी के तहत पंचायत स्वयंसेवक सजाऊल अंसारी एवं बिचौलिया लक्ष्मण साहा पर एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें आवास निर्माण कार्य में वास्तविक कार्यरत मजदूरों के बदले अन्य मजदूरों के बैंक खाते में 99 हजार 624 रुपये स्थानांतरित करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रखंड के बड़ा सरसा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक अली अखबर अंसारी, सोमई मुर्मू, मुस्लिम अंसारी, माइनो मरांडी, बीरू अंसारी जफरुद्दीन अंसारी के आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी.
लाभुकों द्वारा आवास का निर्माण भी करा लिया गया था. मजदूरी की राशि प्राप्त नहीं होने शिकायत की. पंचायत स्वयंसेवक सजाऊल अंसारी पर साजिश एवं षड्यंत्र करने का आरोप लगाते हुए उनके आवास निर्माण के नाम पर राशि दूसरे मजदूर के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिये जाने की शिकायत की गयी. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि सजाऊल ने अपने मनपसंद मजदूरों एवं सगे संबंधियों को मजदूर के रूप में दर्शा कर राशि का गबन कर लिया है. जब मामले की जांच की गयी तो पंचायत स्वयंसेवक ने मजदूरों के नाम से राशि हस्तांतरित कर दिये जाने की बात बताया. उनके द्वारा बयान में बताया गया कि उन्होंने लाभुकों के आवास निर्माण का कोई कार्य नहीं किया था. पंचायत स्वयंसेवक द्वारा मजदूर के रूप में दर्शाया गया निजाम अंसारी, अमीन बीबी, नूर हसन अंसारी द्वारा जांच के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित राशि की निकासी पंचायत स्वयंसेवक सजाऊल अंसारी ने स्वयं रख लिया तथा कुछ हिस्से उन्हें भी दिया गया था. प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण योजना में मजदूरी के नाम पर फर्जीवाड़े में जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि मास्टर रोल पंचायत के ही जीतपुर के बिचौलिया लक्ष्मण साहा के द्वारा हस्ताक्षर किया गया है.
मुखिया, पंसे व रोसे को मांगा गया स्पष्टीकरण : मनरेगा में हुए फर्जीवाड़े के बाद पीएम आवास में फर्जीवाड़े की कलई खुलने लगी है. पीएम आवास में हुए फर्जीवाड़े को लेकर उप विकास आयुक्त के निर्देश के आलोक में बीडीओ सत्यवीर रजक ने बड़ा सरसा पंचायत के मुखिया सुशांति मुर्मू व पंचायत सचिव कमल पहाड़िया औऱ रोजगार सेवक नीतू हांसदा से स्पस्टीकरण पूछा है. जानकारी के मुताबिक बड़ासरसा के पंचायत स्वयंसेवक सजाऊल अंसारी ने मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक से साठगांठ कर खुद औऱ अपने रिश्तेदारों के नाम से मजदूरों की मजदूरी राशि की निकासी फर्जी तरीके से कर ली. उक्त फर्जीवाड़े की शिकायत लाभुक अब्दुल अंसारी व अकबर अंसारी के द्वारा डीडीसी को लिखित शिकायत की गई थी. मालूम हो कि पंचायत स्वयंसेवक ने मजदूरों की मजदूरों की सहमति के बिना मजदूरी राशि की निकासी कर ली. इतना ही नहीं मास्टर रॉल में गलत नाम औऱ गलत खाता संख्या देकर एफटीओ के जरिये बैंक में मजदूरी की राशि की निकासी कर ली गई. मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने बताया कि बड़ा सरसा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के खाते से मजदूरी की अवैध निकासी को लेकर मुखिया पंचायत सचिव और रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है. जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें