अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर सड़क पर उतरे उपभोक्ता
पाकुड़िया : बिजली संघर्ष समिति पाकुड़िया द्वारा प्रखंड में अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं ने बाजार बंद करवाया तथा सड़क जाम किया. बाजार बंद तथा सड़क जाम का नेतृत्व झामुमो के पूर्व विधायक सुफल मरांडी ने किया. श्री मरांडी के नेतृत्व में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड में चक्का जाम किया.
इस दौरान लगभग एक बजे विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण पातर, कनीय अभियंता केके महतो आक्रोशित उपभोक्ताओं के समक्ष वार्ता करने पहुंचे. वार्ता के दौरान श्री पातर ने सात सूत्री मांगों पर लिखित रूप से आश्वासन दिया. श्री पातर ने 15 दिनों के अंदर पाकुड़ ग्रीड से तलवा पावर सब स्टेशन को जोड़ने, पांच दिनों के अंदर मुख्यालय का फीडर अलग करने, तलवा सब स्टेशन से दूसरे प्रखंडों में जा रही बिजली को नहीं देने का आश्वासन दिया. इसके अलावे फ्रेंचाइजी को हटाने के लिए वरीय अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने की बात कही.
श्री पातर ने उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन के लिए शिविर लगाने की बात कही. अधिकारियों के आश्वासन के उपरांत आक्रोशित उपभोक्ताओं ने 11 घंटे बाद सड़क जाम हटा लिया गया. मौके पर बीडीओ थाना प्रभारी उपस्थित थे.