पाकुड़ : सदर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में पेयजल के लिए ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि देवीनगर मोहल्ला में चार हजार की आबादी है जिसमें छह चापाकल है. छह चापाकल में चार चापाकल खराब पड़ा है.
खराब पड़े चापाकल को मरम्मती कराने के लिए न तो मुखिया रुचि ले रहा है और न ही पेयजल स्वच्छता विभाग. मोहल्ले में मात्र दो चापाकल ठीक है. पेयजल के लिए ग्रामीणों को रात्रि में ही लाइन लगाना पड़ता है. कभी-कभी तो मारपीट की भी नौबत आ जाती है.