पाकुड़ : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शनिवार को जिले के सभी अनुदानित मदरसों के प्रधान मौलवियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने की. इसमें प्रधान मौलवियों से मदरसों में किये गये नामांकन का प्रतिवेदन लिया गया और सत्र 2014-15 में अधिक-से-अधिक संख्या में नामांकन कराने के निर्देश दिये गये.
साथ ही नामांकन के साथ-साथ स्कूली बच्चों का शत प्रतिशत ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये. वहीं प्रधान मौलवियों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से भी शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया गया. मौके पर मो बदरूदोजा, मो शाहबुद्दीन, मो खैरूल अनाम आदि थे.