13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लीजधारियों को भेजा नोटिस

सात अप्रैल को जमीन की मापी करायेगा खनन विभाग पाकुड़ : बिना लीज कराये ही पत्थर माफिया द्वारा रैयतों की जमीन को खोद कर करोड़ों के पत्थर बेच दिये जाने मामले में डीसी दिलीप कुमार झा के निर्देश पर खनन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले को लेकर खनन विभाग ने हिरणपुर अंचल […]

सात अप्रैल को जमीन की मापी करायेगा खनन विभाग

पाकुड़ : बिना लीज कराये ही पत्थर माफिया द्वारा रैयतों की जमीन को खोद कर करोड़ों के पत्थर बेच दिये जाने मामले में डीसी दिलीप कुमार झा के निर्देश पर खनन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले को लेकर खनन विभाग ने हिरणपुर अंचल के फतेहपुर व आसपास क्षेत्र के चार लीजधारियों को कार्रवाई के लिए नोटिस भी जारी किया है.
गौरतलब हो कि 20 मार्च को प्रभात खबर ने मुख्य पृष्ठ पर प्रमुखता पूर्वक -दुस्साहस. सोता रहा खनन विभाग, पत्थर माफिया कर रहे खेल, हो रहे मालामाल-बिना लीज के रैयती जमीन खोद कर बेच डाले करोड़ों के पत्थर शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित किया था. इस मामले में डीसी ने संज्ञान लेते हुए खनन विभाग को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया था. डीसी के निर्देश के बाद खनन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मामले को लेकर फतेहपुर स्थित मेसर्स एचसीसी लिमिटेड, जयंत कुमार टार्जन कोटालपोखर साहिबगंज, लोकनाथ प्रसाद भगत भगतपाड़ा पाकुड़ व प्रीतम जायसवाल लकड़ापाड़ी जामा दुमका को खनन क्षेत्र की मापी कराये जाने को लेकर नोटिस भेजा है.
विभाग ने जिन लोगों को नोटिस किया है, वे सभी लीजधारी हैं. जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने उपरोक्त लीजधारियों को जारी किये गये नोटिस में कहा है कि सात अप्रैल को आपके द्वारा धारित पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र का सीमांकन कार्य सह प्रशाखीय मापी 10 बजे से कराने को लेकर निर्धारित की गयी है.
उक्त तिथि को मापी कार्य संपन्न नहीं होने की स्थिति में अगले कार्यदिवस 8 अप्रैल 2018 को भी खनन क्षेत्र की मापी की जायेगी. जिला खनन पदाधिकारी श्री विश्वास ने कहा है कि निर्धारित तिथि को सभी लीजधारी अपने सभी दस्तावेज एवं अमीन के साथ खनन पट्टा क्षेत्र में उपस्थित रह कर कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे. उपस्थित नहीं रहने की स्थिति में आपकी अनुपस्थिति में ही यह कार्य संपादित किया जायेगा जो आपको मान्य होगा. इधर, जिला खनन पदाधिकारी की ओर से जारी निर्देश के बाद लीजधारियों में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें