पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव से बीते तीन दिन पूर्व अपहृत साढ़े तीन वर्षीय चंदन टुडू को पुलिस ने मंगलवार को सकुशल बरामद कर लिया. घटना में शामिल आरोपी हिरणपुर प्रखंड के लखनपुर गांव निवासी निकोलस मरांडी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के पूर्व अपहरण का आरोपी निकोलस पुलिस को चकमा दे रहा था. मंगलवार को शहरकोल गांव से ही उसे नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया व बच्चों को बरामद किया.
गिरफ्तार निकोलस ने बताया कि नशे के हालत में वह बच्चों को नेपाल लेकर चला गया था. थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साह ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 127/14 भादवि की धारा 365 के तहत निकोलस मरांडी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.