पाकुड़ : नगर थाने की पुलिस ने नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहरकोल निवासी महिला ने नगर थाने में आवेदन देकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के मुरारोई थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी मसीह हेंब्रम 21 वर्ष के खिलाफ अपनी छह वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था. उल्लेख किया है कि बुधवार को उसके घर में उसकी छह वर्षीय पुत्री अकेली थी.
इसी दौरान आरोपित उसके घर आया और उसकी पुत्री को बाथरूम ले जाकर छेड़छाड़ का प्रयास किया. भतीजी आयी जहां बाथरूम से आवाज आने पर जा कर देखा तो मसीह हेंब्रम को गलत हरकत करते पाया. शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीणों को आते देख वह भागने का प्रयास करने लगा.