पाकुड़ : पाकुड़ पुलिस को महेशपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य पथ पर सिलमपुर व हाथीमारा गांव के बीच विगत 2 नवंबर को एक कंपनी के एजेंट से हुए 90हजार रुपये लूट मामले में एक और बड़ी सफलता मिली है. घटना में संलिप्त धराये चार अपराधियों की पहचान न्यायालय में कर ली गयी है. गौरतलब हो कि दो नवंबर को दुमका जिले के रानीश्वर निवासी विकास कुमार मंडल एक कंपनी के एजेंट के रूप में साप्ताहिक कलेक्शन कर अपने मोटरसाइकिल से लौट रहा था.
इस बीच पूर्व से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उपरोक्त स्थल पर दिन-दहाड़े उनके मोटरसाइकिल, 90 हजार रुपये नकद, टैब, मोबाइल सहित अन्य सामानों को लूट लिया था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर अपराधियों का पीछा कर पुलिस ने मौके से लूटे गये मोटरसाइकिल सहित एक अपराधी को मौके से ही धर दबोचा था. इस बीच पुलिस व अपराधियों के बीच लगभग आधा दर्जन फायरिंग भी हुई थी.
पुलिस ने अन्य तीन अपराधियों को भी सघन छापेमारी कर दुमका व पाकुड़ के सीमाई क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार किया था. जिसमें मुख्य अभियुक्त अनवर मियां की पहचान एजेंट के द्वारा पूर्व में ही कर ली गयी थी. वहीं न्यायालय में भी अनवर मियां ने अन्य तीन अपराधी लुखीराम मिर्धा, मोजिबुल अंसारी व जयराम भगत की पहचान न्यायाधीश के समक्ष किया है. चार अपराधियों की पहचान हो जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस इसे बड़ी सफलता भी मान रही है.