पाकुड़ : प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद भी जिले में वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वाहन चालक घनी आबादी वाले क्षेत्र में भी रफ्तार से वाहन दौड़ाते हैं. बिना हेलमेट व मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने की आम बात हो गयी है. यहां के वाहन चालकों को जिला प्रशासन के कार्रवाई का तनिक भी डर नहीं है.
इस कारण वाहन चालकों की ओर से नियमों को ताक पर रख कर वाहन चालकों की ओर से अपने वाहनों को चलाया जाता है. पाकुड़ मुफ्फसिल थाना के समीप बने चेकनाका पर भी वाहन चालक नियमों को ताक पर रखते हैं. इसके बावजूद पुलिस मूकदर्शी बनी हुई है. चेकनाका पर 24 घंटों पुलिस जवान मौजूद रहते हैं. इसके बावजूद वाहन चालकों की ओर से धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों का परिचलन करते हैं. वाहन चालकों की ओर से अधिक पैसे कमाने के चक्कर में वाहन पर सवार लोगों का तनिक सा भी परवाह नहीं किया जाता है. पाकुड़-डाकबंगला तक चलनेवाले अधिकांश वाहनों में हुड पर बैठ कर लोग सवार करते हैं.
इसे रोकने का प्रयास पुलिस नहीं करती है. क्षेत्र में अधिकांश कम उम्र के युवा सड़कों पर काफी तेज रफ्तार से अपने वाहनों को दौड़ाते हैं. इस कारण सड़क पर पैदल चलनेवाले लोगों में भी काफी डर बना रहता है. स्थानीय लोगों के अनुसार तेज रफ्तार के कारण आये दिन सड़कों में छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पहल करनी चाहिए.
ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं होती है कार्रवाई
शहरी क्षेत्रों में जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई नहीं किये जाने के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सड़कों पर गुजरने वाले वाहन चालकों की ओर से नियमों को ताक पर रख कर वाहन को चलाया जाता है. नियमित रूप से कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण वाहन चालकों की ओर से ट्रफिक नियमों का धज्जियां उड़ जाती है. अगर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से पुलिस की ओर से वाहन जांच अभियान चलाये, तो तेज रफ्तार से वाहन चलाने व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों में डर बना रहेगा.
चलेगा जांच अभियान
एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि नियमों को ताक पर रख कर वाहन चालनेवाले लोगो के विरुद्ध पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने भी निर्देश दिया गया है.
ओवरलोडिंग पर लगेगा लगाम
जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन ओवरलोडिंग करनेवाले को बक्खा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जायेगा. जांच अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित वाहन चालक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.