पाकुड़ : डॉ भीम राव आंबेडकर की 123वीं जयंती सोमवार को जिले में कई जगहों पर मनायी गया. जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर चौक पर स्थापित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर दलित नेता सुजीत विद्यार्थी, पाकुड़ जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवजी मिश्र, संघर्ष समिति के अध्यक्ष नागेंद्र राज मिश्र सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया गया.
माल्यार्पण के बाद दलित नेता श्री विद्यार्थी ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर एक गरीब परिवार में जन्म लिये, लेकिन वे हमेशा देश के दलित शोषित परिवारों के लिए संघर्ष करते रहे.हमें उनके बताये मार्गो पर चलने का प्रयास करना चाहिए. मौके पर अधिवक्ता दीनानाथ गोस्वामी, अजीत रविदास, कामेश्वर दास, अनिल कश्यप, कार्तिक कुमार, सुखदेव दास, विनोद पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. राजमहल संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुमरू ने भी श्री आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.