बरहरवा : बरहरवा-फरक्का एनएच 80 पर ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ बरहरवा सह पतना सीओ नरेश कुमार मुंडा ने अभियान चलाकर छह ओवरलोडेड व बिना माइनिंग चलान के ट्रकों को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार पतना माइंस एरिया से ट्रक डब्ल्यूबी 59 बी 4014ा, डब्ल्यूबी 57 बी 8369, डब्ल्यूबी 65 बी 4072, डब्ल्यूबी 59 बी 4451, डब्ल्यूबी 65 ए 6790, डब्ल्यूबी 59 ए 2206 पत्थर लोड कर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था.
इसी दौरान अंचलाधिकारी ने बरहरवा बाजार व बरहरवा एनएच 80 पेट्रोल पंप के समीप ट्रकों को रोक कर कागजात की जांच की तो जांच के दौरान छह ट्रकों में से एक भी ट्रकों के पास माइनिंग चलान नहीं था और सभी ट्रक ओवरलोडेड थे. जिस पर सीओ ने सभी को जब्त कर कार्रवाई हेतु साहिबगंज भेज दिया है. सीओ नरेश मुंडा ने बताया कि ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. एक भी ट्रक ओवरलोडेड व बिना माइनिंग चालान के चलने नहीं दिया जायेगा.