पाकुड़ : दो शिक्षिका की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रावास छोड़ कर भागी थी हिरणपुर के तोड़ाई स्थित संत मारिया गोरेट्टी उच्च विद्यालय की छात्राएं. मामले का खुलासा करते हुए एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि पटना के गायघाट बालिका गृह निशांत से बरामद की गयी दोनों छात्रा से पूछताछ के क्रम में यह जानकारी मिली है कि उपरोक्त विद्यालय की सिस्टर प्रमिला व रोसमेरी छात्रावास से भागे दो बच्चियों के साथ भेदभाव करती थी.
विद्यालय की अन्य छात्राओं के साथ उन्हें खेलने-कूदने नहीं देती थी. छुट्टी मांगने पर इन दोनों छात्राओं को छुट्टी भी नहीं मिलती थी. इतना ही नहीं, वैसी छात्राएं, जो इन दो सिस्टर के करीबी होती थी, को बिना छुट्टी के भी विद्यालय से जाने की अनुमति मिल जाती थी. इन्हीं प्रताड़ना से तंग आकर विद्यालय की छात्रा महेशपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी बीनू टुडू व मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी शीला टुडू विगत 20 अगस्त को करीब ढाई बजे विद्यालय की चहारदीवारी फांद कर पाकुड़ स्टेशन पहुंची और वहां से किसी ट्रेन से भागलपुर पहुंची.
भागलपुर स्टेशन में रात बिताने के बाद दूसरे दिन सुबह ट्रेन पकड़ कर पटना पहुंची जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उन्हें गायघाट पटना से बरामद किया. गौरतलब हो कि उपरोक्त मामले को लेकर उक्त विद्यालय के हॉस्टल अधीक्षक सिस्टर देबोला ने हिरणपुर थाना में कांड संख्या 72/17 के तहत मामला दर्ज कराया था. छापेमारी दल में हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, सअनि शिवाजी सरदार, महिला आरक्षी सुनीता देवी, महिला गृहरक्षक पुनीता कुजूर आदि शामिल थे.