दस सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्य डाकघर के समीप किया प्रदर्शन
Advertisement
डाककर्मियों की हड़ताल से 60 लाख का कारोबार प्रभावित
दस सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्य डाकघर के समीप किया प्रदर्शन जिले के मुख्य डाकघर समेत उप-डाकघरों में कामकाज रहा ठप पाकुड़ : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के आह्रान पर जिले के सभी डाककर्मी बुधवार को अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे. इस वजह से जिले […]
जिले के मुख्य डाकघर समेत उप-डाकघरों में कामकाज रहा ठप
पाकुड़ : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के आह्रान पर जिले के सभी डाककर्मी बुधवार को अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे. इस वजह से जिले के मुख्य डाकघर समेत उप-डाकघरों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. डाककर्मियों ने मुख्य डाकघर के समीप धरना- प्रदर्शन भी किया. मुख्य डाकघर के डाकपाल दुर्योधन साह ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों के एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले जाने से कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा है.
इस कारण लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सभी डाकघरों में करीब 60 लाख रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है. डाकघरों में स्पीड पोस्ट, जमा-निकासी सहित अन्य कार्य पूरी तरह बाधित रहा. धरना पर बैठे कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर राजू कुमार, प्रणव कुमार पाठक, विद्यापति मंडल, राजू श्रीवास्तव, निर्मल मुर्मू, अनाथ कुमार दास, अब्दुल सलाम विश्वास, साइमन हांसदा, प्रति टुडू आदि समेत अन्य डाककर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement