जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार
Advertisement
भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध लंबी उम्र की प्रार्थना की
जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार पाकुड़ : भाई- बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों की ओर से अपने भाइयों के कलाई में सुबह 10:30 से दोपहर 2 बजे तक राखी बांधी. इस दौरान […]
पाकुड़ : भाई- बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों की ओर से अपने भाइयों के कलाई में सुबह 10:30 से दोपहर 2 बजे तक राखी बांधी. इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों के लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. वहीं भाई की ओर से बहनों को उपहार भी भेंट किया. रक्षा बंधन को लेकर खास कर छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. त्योहार को लेकर सुबह से शहर के हिरणडांगा बाजार, रेलवे फाटक, हाटपाड़ा, कलिकापुर सहित अन्य जगहों के मिठाई, फल, उपहार, कपड़े आदि दुकानों में खरीदारी को लेकर लोगों की काफी भीड़ लगी रही. खास कर मिठाई दुकानों में मिठाई खरीदारी को लेकर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.
हिरणुपर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर हिरणपुर की छोटी-छोटी बहनों ने हिरणपुर थाने में पदास्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के कलाई पर राखी बांध कर उनके दीर्घायु की कामना की. बहनों ने भाइयों को मिठाई खिला कर खुशियां मनायी. स्कूल की छात्राएं जब थाने में पहुंची तो पुलिसकर्मियों को पहले तो हैरानी हुई लेकिन जब छात्राओं ने उन्हें आने का उद्देश्य बताया तो उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी. थाना परिसर में छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को बारी-बारी से राखी बांधी.
पुलिसकर्मियों ने बच्चों की पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए रक्षा पर्व के पारंपरिक महत्व से भी अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष होना चाहिए. इससे पूरे समाज में एक अच्छा संदेश जायेगा और भाईचारे का माहौल बनेगा. वहीं पुलिस पदाधिकारियों ने बच्चों के मंगलमय भविष्य की कामना की. मौके पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, एएसआई सनातन मांझी, शिवाजी सरदार, एम.खान, विपिन कुमार, सरस्वती शीशु मंदिर के प्राचार्य बापिन कुमार दास, संजय साहा, संजय बागती, छोटन दत्ता, मौसमी साहा, प्रभाती शील, तापसी सेन दत्ता आदि उपस्थित थे. लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार रक्षा बंधन को लेकर लोगों में काफी खुशी का मौहल देखा गया. इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के कलाई में राखी बांध कर उसे उज्ज्वल भविष्य की कामना ईश्वर से की गयी.
पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास धूमधाम के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया. इस दौरान बहनों की ओर से अपने भाइयों की कलाई में रखी बांध कर उनके लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षा बंधन महेशपुर प्रखंड व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया .
बहनों ने अपने भाई की लंबी उम्र व सलामती की प्रार्थना कर कलाई में राखी बांधी तो भाइयों ने भी अपने बहनों को उसकी रक्षा करने का विश्वास दिलाते हुए उन्हें आशीष दिया. रक्षा बंधन पर्व को लेकर प्रमुख चौक -चौराहों तथा घरों में राखी गीतों की धूम रही. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. बहनों ने अपने भाई के कलाई पर रेशम की राखी बांधी. रक्षाबंधन को लेकर बाजारों के मिठाई दुकानों में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement