फरक्का : लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को दबोचने गयी पुलिस व अपराधी के बीच हुए मुठभेड़ में अपराधी की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने थाना में जम कर पथराव किया. जानकारी के मुताबिक मुर्शिदाबाद जिला के जलंगी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के टिकटिकी गांव में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी मिनारूल मुल्ला को गिरफ्तार करने मंगलवार रात्रि गयी थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिनारूल मोल्ला घर पर है. इसी सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही अपराधी ने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया.
जबावी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी. इस बीच गोली लगने से अपराधी की मौके पर ही मौत हो गयी. उपरोक्त घटना को लेकर बुधवार को परिजन व अन्य समर्थकों ने थाना पहुंच कर जमकर हंगामा किया. मृतक की पत्नी का आरोप था कि जानबूझ कर पुलिस ने उसके पति की हत्या की है. परिजनों ने जम कर थाना में पथराव भी किया. स्थिति से निबटने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. पुलिस के मुताबिक अपराधी हथियार सहित नशीले पदार्थ को खपाने का काम करता था. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. एसपी मुकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.