पाकुड़ : स्वस्थ झारखंड सुखी झारखंड का दावा करने वाले स्वास्थ्य विभाग पाकुड़ जिले के बच्चों को दवा मुहैया कराने में विफल साबित हो रही है. विटामिन ए नहीं रहने के कारण इन दिनों जिले के बच्चों के अभिभावक परेशान हैं. वे विभाग को कोस रहे हैं. छह माह में एक भी बार भी विभाग ने बच्चों को दवा मुहैया नहीं करायी.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1 लाख, 78 हजार 455 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें विटामिन ए की खुराक देनी है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो विटामिन ए की खुराक बच्चों को देने से खसरा, डायरिया, निमोनिया, रतौंधी आदि बीमारी की चपेट में बच्चे नहीं आते हैं. इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आती है.