पाकुड़िया : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन में शनिवार को वनांचल ग्रामीण बैंक की ओर से कैशलेस व्यवस्था पर महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आरबीआइ रांची के एसडीएम आर तिवारी ने किया.
उन्होंने कैशलेस लेनदेन के बारे में शिविर में उपस्थित एसएचजी के सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी. एलडीएम अरुण नाथ तिवारी ने ऋण की राशि से रोजगार सृजन कर नियमित बचत करने, बैंक से लिये गये ऋण को ससमय भुगतान करने की बात कही. शिविर में वनांचल ग्रामीण बैंक पाकुड़िया के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार, राजदाहा के शाखा प्रबंधक श्रीजल टुडू, एसबीआइ पाकुड़िया शाखा के प्रबंधक कमल हाजरा, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि कृष्णकांत कुमार, राजीव कुमार, कर्ण साहू, वार्ड सदस्य एलिजाबेथ हेंब्रम समेत अन्य लोग मौजूद थे.